जमुई में पीएम मोदी ने 6600 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, स्मारक सिक्का का किया विमोचन

0
70

PM Modi in Jamui प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए आज बिहार के जमुई पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस ​​मनाने के लिए जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर जाएंगे। यह पीएम मोदी का बिहार का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह एम्स का शिलान्यास करने दरभंगा आए थे।

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में भाग लेने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई पहुंचे। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचे। जहां उन्होंने 6600 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 150 रुपये के स्मारक सिक्का का विमोचन भी किया। वहीं इससे पहले उन्होंने  पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा के परिवार के सदस्य बुधरा मुंडा को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

वह इसके बाद खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर जाएंगे। पीएम के आगमन और जनजातीय गौरव दिवस समारोह को देखने बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम कार्यक्रम स्थल की ओर कूच कर रहा है। पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान बिहार के लोगों को कई सौगात देंगे। 

मंच पर केवल इन नेताओं को मिली जगह

समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री जनक राम आदि मौजूद हैं।

पीएम मोदी बिहार को देंगे 6640 करोड़ रुपये की सौगात

पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में 6640 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत 11000 आवासों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे। वह आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य देखभाल बढ़ाने के लिए पीएम जनमन के तहत शुरू 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट और धरती एबीए जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे। 

सुरक्षा व्यवस्था टाइट

प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी सघन जांच कर लोगों को अंदर जाने दे रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। खुद एसपी चंद्र प्रकाश पूरे सुरक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे हैं। एसपीजी के जवान भी प्रधानमंत्री के मंच को अपनी निगहबानी में रखे हुए हैं।

 

सुबह 11 बजे पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर करेगा लैंड

11 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। यहां से पीएम अपने कारकेड से अभेद्य सुरक्षा के बीच समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर इलाके में लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here