पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रहे हैं पीएम मोदी: प्रमोद

0
115

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव की कोठी डीह वार्ड में आयोजित बैठक मैं मुख्य अतिथि रहे जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हर व्यक्ति का जब तक उत्थान नहीं होगा तब तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को पूरा करने के लिए देश की जनता ने डबल इंजन के सरकार दी है उस के माध्यम से हर गरीब को भोजन शुद्ध पानी स्वास्थ्य सुविधाएं तथा आवागमन के मार्ग अच्छे हो अच्छी शिक्षा हो रोजगार परक शिक्षा हो जिसके लिए मोदी योगी दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं!
आज हमारा देश पूरे विश्व में अपने कीर्तिमान गण रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है, उसी तरह सीएम योगी ने माफियाओं की कमर तोड़ दी आज हमारी माताएं बहने निश्चिंत होकर घरों से बाहर निकलती कोई गुंडा उनकी तरफ देखने की हिम्मत तक नहीं करता है गुंडे माफिया गले में पट्टी लगाकर थाने में जाते हैं कि मैं अपराधी हूं मुझे जेल भेज दीजिए, यह सब काम हो पा रहा है। क्योंकि आपने योगी और मोदी पर विश्वास जताया है उसी तरह विकास की गंगा को अपने क्षेत्र में अगर लाना है तो अपने वार्ड से सभासद को जीता कर विजई बनाना होगा आप विश्वास रखें डबल इंजन की सरकार ने जब इतना कमाल किया है तो ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो निश्चित रूप से विकास की गति आपके घर के द्वार तक पहुंचेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा पार्टी किसी को भी टिकट दे हमारा प्रत्याशी कमल का फूल ही होगा उन्होंने नारा लगाया हमारा प्रत्याशी कमल का फूल हमारा प्रत्याशी कमल का फूल।
इस अवसर पर निकाय चुनाव संयोजक रविकांत शुक्ला नगर महामंत्री सूरज सिंह विनीत रस्तोगी रोहिताश दीक्षित अरुण रावत सर्वेश दिक्षित दिलीप रावत अनिल यादव मुकेश यादव अमर सिंह यादव के साथ वार्ड के सम्मानित बूथ अध्यक्ष गण उपस्थित रहे अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने की।
फ़ोटो न 1

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here