चौथे लाॅकडाउन की तैयारी, मोदी ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की

0
96

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना संकट से बाहर निकालने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।उन्होंने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही लॉकडाउन के चौथे चरण के बारे में देश को बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस नहस कर दिया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विश्वभर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही है और सारी दुनिया जिंदगी बचाने में एक प्रकार से जंग में जुटी है। उन्होंने दावा किया कि दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है और मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सवाल यह है कि आखिर भारत कैसे बुहत अच्छा कर सकता है? इस सवाल का भी उत्तर, 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की भव्य इमारत पांच स्तंभो पर खड़ी होगी। पहला स्तंभ इकोनॉमी,दूसर इंफ्रास्ट्रक्चर, तीसरा हमारा सिस्टम, चौथा हमारी आबादी और पांचवां मांग है।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि लॉकडाउन का चौथा चरण, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा। नए नियमों वाला होगा और इससे जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here