नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा देशभर में लागू किया गया 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) आज खत्म होने जा रहा है.
लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र के नाम संबोधित किया.उन्होने कहा की लॉक डाउन के नतीजा अच्छे आ रहे हैं मगर एहतियात की ज़रुरत है इस लिये देश में ३ मई तक लॉक डाउन लागू रहे गए. पी एम् मोदी ने कहा भारत सीमित संसाधनों के बावजूद उन ताक़तवर और विकसित देशों से अच्छी तरह से कोरोना से जंग कर रहा है जहाँ सुविधाएं बहुत हैं.
Address to the nation. https://t.co/26sVP2br5n
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2020
पीएम मोदी ने कहा, अपनी बार ”नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों, से शुरू करते हुवे कहा की कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़़ाई बहुत ही मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपकी त्याग की वजह से कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक सफल रहा है. आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है. हमारे इस भारतवर्ष को बचाया है.
#Lockdown2 | PM @narendramodi extends nationwide Covid-19 lockdown till May 3https://t.co/iVRAigty8w pic.twitter.com/kBzpghcI3x
— Hindustan Times (@htTweets) April 14, 2020
मैं जानता हूं. आपको कितनी दिक्कतें आई हैं, किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने जाने की परेशानी, कोई घर परिवार से दूर है, लेकिन आप देश के खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं.
निम्नलिखित 7 बातों का पूरा पालन करें
1)-अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान दे,खासकर जिन्हें पुरानी बीमारी हो उन्हें कोरोना से बचा कर रखना है
2)-लॉक डाउन और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें,घर में बने मास्क का उपयोग करे
3)-अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के नियमो का पालन करे
4)-कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए आरोग्य सेतु एप्प डाउन लोड करें
5)-जितना हो सके गरीब परिवार की देखरेख करे
6)-आप अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वाले लोगो की संवेदना रखे,किसी को नौकरी से न निकाले
7)-कोरोना वररियर का सम्मान करें
उन्होने कहा के देश में अतरिक्त हॉट स्पॉट न बढ़ने पायें हमारी यह कोशिश होना चाहिये,इस लिये अब ज़्यादा सख्ती और कर्त्तव्य निभाने की आवश्यकता है .उन्होने कहा की हम को ग़रीबों का ख्याल रखना होगा, घर मैं भी बानी हुई मास्क का सीतेमाल करना होगा और जो लोग आपके अधीन नौकर हैं उनको नौकरियों से न निकाला जाये.
प्रधान मंत्री ने कहा के सर्कार ने महामारी से निपटने के लिये बिस्तरों, अस्पतालों और अन्य स्वस्थ्य सेवाओं को विस्तार दिया है , इस लिए घबराने की कोई बात नहीं है मगर एहतियात और नियमों के पालन अपनाने की सख्ती से आवश्यकता है
मैं आप सबको आदर पूर्वक नमन करता हूं.”