कोलकाता: (Kolkata) पश्चिम बंगाल के किसानों को भी जल्द प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये मिलने लगेंगे। राज्य सरकार केंद्र सरकार की इस स्कीम को लागू करने के लिए राजी हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarjee) ने इस योजना के लिए हामी भर दी है।
हाल में इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 2 हजार रुपये की सातवीं किस्त जारी की गई है। ऐसे में अब अगली किस्त यानी आठवीं किस्त का पैसा पश्चिम बंगाल के किसानों को भी मिलेगा।
हालांकि इस योजना में शामिल होने के लिए पात्र किसानों को पहले आवेदन करना होता है और लाभार्थी सूची में नाम शामिल होने के बाद किस्त का पैसा मिलने लगता है। 6 हजार रुपये की यह रकम साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त के जरिए दी जाती है।