अवधनामा संवाददाता
प्रभारी मंत्री दारा सिंह ने किया महोत्सव का शुभारंभ
बाराबंकी (Barabanki)। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद के 01 लाख 36 हजार व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 05 किलोग्राम खाद्यान्न जिले के 1402 कोटे की दुकानो से निःशुल्क वितरित किया गया। प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के परिसर में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने शहर के कोटे की दुकानों के 25 लाभार्थियों को छपे-छपाये वाटरप्रूफ बैग में खाद्यान्न वितरित किया।
प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जब कोरोना कर्फ्यु के कारण सभी गतिविधियां ठप हो गयी थी, तो सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क अनाज वितरित किया गया था। पहले अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया। इस वर्ष भी मई 2021 से नवम्बर 2021 तक प्रतिमाह दो बार प्रतियूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न दिया जायेंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों ने गरीब जनता का दर्द समझते हुए पूरी संवेदनशीलता प्रदर्शित किया तथा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि सामाजिक समरसता और समानता के लिए गरीब परिवारों को पक्का मकान, बिजली, गैस, शौचालय दिया है।
इस अवसर पर कार्डधारक नीलम माथुर, किरन जायसवाल, गुड़िया देवी, आशा डेनिमल, सीमा यादव, उज्मा परवीन, रानी मिश्रा, मालती देवी, विमला देवी, सावित्री देवी, प्रतिमा वर्मा सहित आदि को छपे-छपाये वाटरप्रूफ बैग में खाद्यान्न वितरित किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पूर्ति अधिकारी डा0 राकेेश कुमार तिवारी ने बताया कि जिले मे कुल 647328 कार्डधारक को खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। उन्होने सभी कार्डधारको से अनुरोध किया कि राशन लेने से पहले ई-पास मशीन में अगूठा लगाकर पर्ची अवश्य प्राप्त कर लें। जनपद में मुख्य कार्यक्रम के दौरान शंकर जादूगर, रिजवी द्वारा जादू दिखाकर उपस्थित लोगों को मनोरंजन किया गया तथा सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार भी किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी डा0 राकेश कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, एसडीएम अभय पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहें।
जैदपुर क़स्बा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव मनाया गया। जिसके अंतर्गत लोगों को निशुल्क अन्न वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री शशी कुमार गुप्ता, भाजपा नेता अलीम राइन, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता आशु, सुरेंद्र चौहान मंडल उपाध्यक्ष आकाश वर्मा मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मोर्चा (कार्यवाहक) उपस्थित रहे। यह आयोजन ग्राम गढ़ी राखमऊ में कोटेदार सरताज एवं कस्बा जैदपुर में कोटेदार आफताब के यहां हुआ।
हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार सुबेहा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कोटे की दुकानों पर भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात करते हुए पूंछा कि आप लोग हमारी सरकार से खुश हैं तो गरीब जनता ने कहा कि आपकी सरकार से हम लोग बहुत खुश हैं क्योंकि हम लोगों को कोरोना काल को देखते हुए गरीब परिवार को राशन देने का कार्य किया और राशन कार्ड भी काफी लोगों का बन गया है। इतना ही नहीं हम लोगों को हर माह फ्री निशुल्क राशन कोटेदार द्वारा वितरण किया जाता है और हम लोगों को आपकी सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री जी हम आपके बहुत आभारी है। सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी उत्तर प्रदेश में कई प्रकार की योजना का लाभ गरीब जनता को दिया है। तंजीम कोटेदार और मारूफ कोटेदार ने दोनों लोगों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग राशन जब भी लेने आइए तो मास्क का प्रयोग जरूर करें। इस मौके पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read