छोटे लोहिया की जयंती पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि बताए रास्ते पर चलने का संकल्प

0
119

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। समाजवादी आंदोलन व चिंतन की पाठशाला थे जनेश्वर मिश्र। समाजवादी विचारों के संगम छोटे लोहिया हमेशा कार्यकर्ताओं और साथियों को सम्मान देने में तनिक भी कंजूसी नहीं करते थे।
उक्त विचार पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता एवं जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा के संचालन मे समाजवादी पुरोधा पंडित जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया  की जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किये। इससे पहले जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व मंत्री ने कहा कि जनेश्वर मिश्र हमेशा कहा करते थे समाजवाद महज़ सियासी लफ्ज़ नहीं है इसे किसी भी समाज का संपूर्ण आधार माना गया है वह हमेशा अपने भाषणों में नौजवानों से कहते थे अगर देश की तकदीर बदलनी है तो हम लोगों को हमेशा  संघर्ष और बलिदान के लिए तैयार रहना होगा जनेश्वर मिश्र स्वयं जन संघर्षों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करते थे उनके संघर्षों विचारों से हम लोगों को बहुत प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है आज जिस प्रकार की समस्याओं से प्रदेश और देश की जनता जूझ रही है उससे निजात पाने के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटना है समाजवादी कार्यकर्ता की पहचान ही संघर्ष है। पुण्यतिथि पर हम सब यह शपथ लें की समाज में एकता और भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए हम सब जनेश्वर मिश्र के विचारों को आत्म सार करेंगे और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज के विकास और उत्थान के लिए निरंतर काम और संघर्ष करते रहेंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया संघर्षों और विचारों के लिए प्रसिद्ध थे। गोष्ठी मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, वरिष्ठ सपा नेता हुमायूं नईम खान, जिला उपाध्यक्ष पंडित रामचंद्र मिश्र, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, कामता प्रसाद यादव, राजेंद्र वर्मा पप्पू, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला सचिव जसवंत सिंह यादव, ओम चंद्र यादव, शकील सिद्दीकी, सुरेश चंद गौतम, राजेश वर्मा, सिराज उस्मानी, डॉ नवनीत प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने छोटे लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here