बड़ी पारियां खेलना बाएं हाथ का खेल 129 गेंदों की वनडे पारी में फोड़ डाले 312 रन

0
121

वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक| सोचकर ही दिमाग चकरा जाता है. लेकिन अनिश्चताओं से भरे खेल क्रिकेट में अब ऐसा भी हो चुका है| बेशक वो टूर्नामेंट जैसा भी रहा हो, उसे (ICC)  और घरेलू क्रिकेट बोर्ड की मान्यता नहीं हो. फिर क्या हुआ|50 ओवरों के खेल में एक अकेले बल्लेबाज के लिए ट्रिपल सेंचुरी जमाना कोई आसान थोड़े ही है| अगर आसान होता तो रोहित, (Rohit) डिविलियर्स,  (DeVilliers) गेल (Gayle)  या फिर उससे पहले सहवाग (Sehwag ) जैसे मिजाज वाले क्रिकेटर कब का ऐसा कर चुके होते| लेकिन 21 साल के कर्नाटक के बल्लेबाज लवनीथ सिसोडिया  (lavnith sysodia)  के लिए ये उसके बाएं हाथ का खेल निकला|

कर्नाटक (Karnataka )के बाएं हाथ के बल्लेबाज लवनीथ (lavnith)  ने एक कॉर्पोरेट वनडे टूर्नामेंट के मुकाबले में अपने तिहरे शतक की स्क्रिप्ट लिखी है| वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर 264 रन का है, जो रोहित शर्मा  (Rohit Sharma ) के नाम पर दर्ज है| बेशक, इससे लवनीथ सिसोडिया (lavnith sysodia)  के तिहरे शतक की तुलना नहीं हो सकती. क्योंकि, एक लोकल टूर्नामेंट और इंटरनेशनल क्रिकेट का प्रेशर अलग होता है| उसकी क्वालिटी में फर्क होता है| लेकिन, दोनों पारियों में आग कुछ एक सी ही रही होगी|

लवनीथ सिसोडिया  (lavnith sysodia)  ने कॉर्पोरेट वनडे मैच में खेलते हुए सिर्फ 129 गेंदों पर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 312 रन जड़े| उनकी इस पारी में 2 दर्जन से भी ज्यादा छक्के-चौके शामिल रहे. उन्होंने 26 छक्के जमाए तो इतने ही चौकों की बरसात भी अपने बल्ले से की. इस मैच में उनके सामने विरोधी टीम हर गेंदबाज पानी मांगता दिखा. अब टीम के सिर्फ एक बल्लेबाज ने अगर अकेले ही इतने रन लूट लिए हों कि सामने वाली टीम दिवालिया हो चुकी हो, तो भला उसकी टीम की हार कैसे सकती है|

बाएं हाथ के बल्लेबाज लवनीथ कर्नाटक (lavnith sysodia)  क्रिकेट के एक उभरते सितारे हैं. वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy)  मं 2019 और 2020 में कर्नाटक (Karnataka ) की टीम का हिस्सा था| हालांकि वहां वो अपने प्रदर्शन की छाप नहीं छोड़ सके थे| विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में कर्नाटक (Karnataka) के डिविजन क्रिकेट में कदम रखा है|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here