विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

0
244

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया।
खेलकूद प्रतियोगिता मे जिला पंचायत सदस्य रामसिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है खेलों से मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है तथा खेलों से मनुष्य अपने कई प्रकार के रोगों से मुक्ति पा सकता है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से जहां बच्चो का शारीरिक एवम् मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता मे प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल व ट्राफी देकर जहां सम्मानित किया गया वही प्रतियोगिता मे अहम भूमिका निभाने वाले खेल अनुदेशकों को प्रशस्ती पत्र देकर समनानित किया गया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग एवं वालिका वर्ग की एथेलेटिक्स, बालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अधिकारी विकास तिवारी द्वारा किया गया। जूनियर बालक वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर में धर्मपुर कटरा प्रशांत कुमार प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, 200 मीटर में बालिका वर्ग की नूरबी प्रथम व हिना द्वितीय। सब जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर की दौड़ मे डमौरा की स्वेता प्रथम व बड़ागांव की रिशा द्वितीय रही, बालक वर्ग की 800 मीटर कि दौड़ मे शिवमगन प्रथम व ज्ञान सिंह द्वितीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग 800 मीटर में कोटवा की आकांक्षा प्रथम व रिया द्वितीय रही सब जूनियर बालिका वर्ग की 800 मीटर की दौड़ मे भयारा की गरिमा प्रथम रही। लंबी कूद प्रथम जूनियर वर्ग मे गौसिया बानो प्रथम व हिना द्वितीय, शशि तृतीय रही, लम्बी कुद सीनियर वर्ग मे नूर वी प्रथम व नेहा द्वितीय रही वही बालक वर्ग मे अर्पित वर्मा प्रथम व सुहेल द्वितीय रहे। कब्बडी प्रतियोगिता मे सीनियर बालक में भयारा की टीम विजेता एव बड़ागांव की टीम उपविजेता रही वही जूनियर वर्ग मे बड़ागांव प्रथम व मसौली उपविजेता रही।
बालिका सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता मे भयारा प्रथम व मसौली द्वितीय जूनियर वर्ग मे भयारा प्रथम व बड़ागांव द्वितीय रही। बालीबाल प्रतियोगिता में चक की टीम विजेता व बांसा की टीम उपविजेता रही।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास तिवारी एवं खेल अनुदेशक शिखा सिंह, पूजा शुक्ला, शुभा तिवारी, शिवानी वर्मा, ललिता सिंह, सुशील वर्मा, अजय सिंह यादव, अनुप कुमार एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कोच व पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अन्त मे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास तिवारी ने समस्त खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here