अवधनामा संवाददाता
बीकापुर। बीकापुर नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन मोड के समीप दुकानदारों के प्रतिष्ठान पर पन्नी प्लास्टिक बरामद करने के लिए बुधवार शाम छापा मारने आए प्रवर्तन दल को भाजपा नेताओं और व्यापारियों के भारी विरोध और किच-किच के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा। जिले से प्रवर्तन दल की टीम बीकापुर नगर पंचायत पहुंची। और दो दुकानदारों के यहां जांच पड़ताल शुरू की गई। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो इसी दौरान सूचना मिलने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, युवा मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, भरत जी श्रीवास्तव सहित व्यापारियों मौके पर पहुंच कर प्रवर्तन दल की कार्रवाई को भेदभावपूर्ण बताते हुए नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर भेदभावपूर्ण तरीके से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जो व्यापारियों का उत्पीड़न है। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना ने बताया कि कि बगैर नगर पंचायत को सूचना दिए दिए इस तरह नगर क्षेत्र में छापेमारी की कार्यवाही किया जाना गलत है। नगर पंचायत कार्यालय और बीकापुर कोतवाली को सूचित करके कार्यवाही की जानी चाहिए। मौके पर पहुंचे बीकापुर कोतवाली के उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही द्वारा लोगों को समझा बुझाकर मामला मामला शांत कराया गया। उन्होंने बताया कि कोतवाली में भी कोई सूचना नहीं दी गई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष, भाजपा नेताओं और व्यापारियों के विरोध के चलते-चलते टीम वापस लौट गई। प्रवर्तन दल की टीम में टीम में सुनील तिवारी, डीके सिंह, मोतीलाल यादव, देशराज सिंह आदि शामिल रहे।