अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर(Saharanpur)। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष में ‘सांसे हो रही थम, आओ वृक्ष लगाये हम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।
आज राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अर्चित अग्रवाल के नेतृत्व में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता का जन्म दिन हर्षांेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रंजीत नगर में टीवीएस शोरूम के सामने वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने पौधे रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और पेड़ों से ही स्वच्छ ऑक्सीजन युक्त सांसे ले सकते है तथा कोरोना काल में जिस प्रकार ऑक्सीजन संकट को देखा गया, उससे सभी को सबक लेना चाहिए कि भविष्य में ऐसे संकट का सामना न करना पड़े। जिससे कि हमें अपनी जान गंवानी पड़े। सभी लोग अपने जन्म दिन व अन्य समारोह के उपलक्ष्य में एक-एक पौधा अवष्य रोपित करें। इस अवसर पर उन्होंने समिति के कार्याे की प्रषंसा करते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता के जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि समिति पदाधिकारी इसी प्रकार जनसेवा को समर्पित रहे। समिति जिलाध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया कि ‘सांसे हो रही कम, आओ वृक्ष लगाये हम’ के अभियान की शुरूआत की गयी है, जिससे कि अधिक से अधिक पौधे रोपित कर सकें। उन्होंने कहा कि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता के जन्म दिन को उन्होंने आज इस प्रकार मनाया है कि जिससे कि वह सदैव स्मरणीय रहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि साध्वी सविता जमुना दास ने राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। वृक्षारोपण अभियान में नीरू सिंह, शरद भार्गव, अनुपमा महाजन, सुषमा बजाज, सुनैना आलम आदि ने भाग लिया।