आने वाली नस्लों के लिए एक पेड़ जरूर लगाए आपके जरिए लगाया गया एक बीज या एक छोटा सा पौधा कुछ वर्षों बाद वह एक विराट पेड़ होगा वह पेड़ सबको छाया देगा पेड़ किसी से मजहब पूछ कर छाया नहीं देता यह बात डॉन बॉस्को कॉलेज के वार्षिक उत्सव के मौके पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अली खान ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहां की कुरान में भी जैतून के पेड़ का जिक्र आया है l और हर धर्म में पेड़ लगाने की बात कही गई है l प्रोफेसर अली खान ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि वक्त वक्त पर जिस तरह पेड़ों की कटिंग करके उनको तराशा जाता है तो वहीं पेड़ और बड़ा होता जाता है इस तरह मां-बाप अपने बच्चों को समय-समय पर डांटे हैं समझते हैं उनकी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए जो बच्चे अपने टीचरों और मां-बाप के बताए हुए रास्ते पर चलते हैं वही बच्चे बुलंदियों पर पहुंचते हैं प्रोग्राम की शुरुआत प्रोफेसर अली खान और उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला फादर क्लैडिस डी अल्मेडा फादर रियो माइकल डिसिलवा ने दीप प्रज्वलित किया l बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर प्रोग्राम की शुरुआत की छात्रों ने अपने अंदाज से तरह-तरह के डांस, गाने गाकर सबका मन मोह लिया और मोबाइल से होने वाले बुरे असर का भी स्टेज प्रोग्राम करके समझाया इस मौके पर रॉबर्ट मोंटेरे मारिया, मोहम्मद, नदीम दीपक अमित पीटर , अनूप मोहन श्री दिवस नरेंद्र शर्मा प्राची कनौजिया और बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे l
Also read