मदरसा बसीरपुरं के विद्यालय परिसर में पौधारोपण

2
227

 

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया,आजमगढ़। मदरसा बसीरपुर उलूम अतरौलिया आजमगढ़ के प्रबंधक मोहम्मद रज्जाक अंसारी ने मदरसे के अध्यापकों व विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद विद्यार्थियों ने पेड़ो की देखभाल की जिम्मेदारी ली ।मदरसे के अध्यापक अजीजुर्रहमान पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों को पौधारोपण व पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। प्रबंधक रज्जाक अंसारी ने कहा कि पेड़ प्रकृत की अनुपम देन है। पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं। जहां पेड़ होते हैं वहां की जलवायु स्वच्छ रहती है। पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए।

 

Also read

2 COMMENTS

  1. Greetings, I believe your website could possibly be having browser compatibility problems. Whenever I look at your website in Safari, it looks fine however, if opening in IE, it has some overlapping issues. I just wanted to give you a quick heads up! Besides that, excellent blog!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here