जन्मदिन पर पौधरोपण किया, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

0
232

अवधनामा संवाददाता

रानी बाजार- अयोध्या। ।जिला पर्यावरण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्मवीर सिंह ने अनूठी पहल करते हुए पर्यावरण प्रति प्रेम रखते हुए अपने जन्मदिवस पर शिवमन्दिर मऊ शिवाला पर पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का का संदेश दिया,वही धर्मवीर सिंह का कहना है कि युवा अपने जन्मदिवस पर केक काटना छोड़कर पौधे लगाएं खासकर में युवाओं को संदेश देना चाहूंगा की आप विदेशी परंपरा को छोड़कर अपनी ही परंपरा का निर्वाह करें जिससे पर्यावरण भी बचेगा हम भी सुकून से रह पाएंगे,मैं युवाओं से आवान करता हूं कि यह कारवां रुकना नहीं चाहिए पर्यावरण के प्रति के सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए ऐसे पूण्य के महान कार्य को करें।जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी ने कहा सामाजिक दिशा के विभिन्न आयामों में काम करने वाली पर्यावरण संरक्षण गतिविधि आर एस एस लगातार पौधारोपण का कार्य कर रही है। सभी लोगों से अपील किया है की शुभ अवसरों में पौधारोपण अवश्य करें जिससे पर्यावरण संतुलित रहे।पार्षद शिवकुमार ने कहा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जन्मदिन पर पौधा लगाने की परंपरा को परिवारजन उत्साह से निभाते हैं।इस अवसर पर महंत अयोध्या प्रसाद शुक्ला,सह खंड कार्यवाह अजीत सिंह,आदर्श सिंह,सुशील कुमार कसौधन,दिनेश,राधेश्याम जायसवाल,गंगा प्रसाद कसोधन,रमेश कसौधन,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here