राशन में कीड़ा लगा चावल देने को लेकर चाय श्रमिकों का प्रदर्शन

0
115

राशन में कीड़ा लगा चावल वितरण किये जाने सहित विभिन्न कारणों को लेकर मंगलवार की सुबह बंद कालचीनी चाय बागानों के श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल, कालचीनी चाय बागान एक साल से बंद है। वर्तमान में सरकारी राशन ही श्रमिकों के जीवन यापन का साधन है। राशन सामग्री की खराब गुणवत्ता के कारण श्रमिक नाराज हैं। जिसे लेकर आज श्रमिकों ने इस घटिया स्तर का चावल लेने से इनकार कर दिया। श्रमिकों के प्रदर्शन के बाद डीलर राशन दुकान बंद कर भाग निकला।

श्रमिकों का आरोप है कि राशन में दिया जा रहा चावल मुर्गी के खाने के योग्य भी नहीं है। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन राशन डीलर पर कोई असर नहीं हो रहा है। वर्तमान में सरकारी राशन पर ही हम जिंदा है। ऐसे में कीड़े लगे चावल दिए जाने से भुखमरी की समस्या उतपन्न हो गई है। श्रमिकों ने खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here