अवधनामा संवाददाता
देवबंद। (Deoband) भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा अपने स्थापना दिवस पर वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
सोमवार को वृक्षारोपण के दौरान भवाधस के जिलाअध्यक्ष सतीश प्रधान ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपना कहर बरपा रखा है। ऑक्सीजन के लिए चरों ओर हाहाकार मचा हुआ है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम अधिक से अधिक पौधरोपण कर वातावरण को शुद्ध बनाने में सहयोग करें। जिला उपाध्यक्ष रंजीत वाल्मीकि ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें मास्क लगाएं और केवल बेहद जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने सभी लोगों से पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए अधिक से अकिध पेड़ लगाने का भी आहवान किया। इस दौरान मनुज गांगुली, कमल पहिवाल, सफाई यूनियन के अध्यक्ष दीपक चंचल, मंदिर के पुजारी अरविंद भगत, मनोज बिरला, पूजा, सोनिया, दीक्षा आदि मौजूद रहे।