आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनसीएल परियोजनाओं में किया गया पौधारोपण

0
233

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की विभिन्न कोयला परियोजनाओं में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया ।
इस कार्यक्रम के तहत एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र में 125 , कृष्णशिला में 115 तथा  बीना, ब्लॉक बी, दुधिचुआ, जयंत, झिंगुरदा, ककरी, खड़िया, निगाही इत्यादि क्षेत्रों में सौ – सौ पौधे रोपित किए गए । रोपित पौधों में फलदार पौधों की अधिकता रही तो वहीं अशोक, पेंडुला एवं एरिका पाम जैसे अन्य वृक्ष भी लगाए गए ।
कार्यक्रम के तहत दुधिचुआ क्षेत्र की कॉलोनी के सेक्टर बी में गृहिणियों, कामकाजी महिलाओं और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही पौधे वितरित किए गए ।
गौरतलब है कि पर्यावरणीय संरक्षण एवं दीर्घकालीन विकास की दिशा में एनसीएल लगातार सार्थक प्रयास कर रही है | कंपनी ने वर्ष 2021-22 में 294.51 हेक्टेयर क्षेत्र में 6.5 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया है तो वहीं वर्ष 2022-23 में 549 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 7.7 लाख पौधे लगाने की योजना है  | स्थापना से अभी तक कंपनी ने आस पास के क्षेत्र में लगभग 2.53 करोड़ पौधे रोपित किए हैं । सतत विकास के तहत कंपनी अधिभार से रेत निर्माण, नई एफ़एमसी परियोजनाओं के निर्माण, इको-पर्यटन को बढ़ावा, हरित खनन व नवीकरणीय ऊर्जा एवं ऊर्जा दक्षता जैसे अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रही है |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here