ब्राईट ब्रदर्स फाउण्डेशन द्वारा किया गया वृक्षारोपण

0
541

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर । आज दिनांक 18/07/2023 को नेहरू युवा केन्द्र ललितपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रायल भारत सरकार एवं ब्राईट ब्रदर्स फाउण्डेशन ललितपुर के संयुक्त तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र परिसर मे माननीय प्रधानमंत्री जी के पंचप्राण विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता एवं नागरिक कर्तव्य की सभी को शपथ दिलाई । शपथ के बाद कार्यालय परिसर में कुल 75 पौधे रोपे गये जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, प्रमुख समाजसेवी ललितपुर द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश श्रीवास्तव प्रमुख समाजसेवी ने कहा वृक्षारोपण आज के समय में महती आवश्यकता है, उन्होंने कहा जहां एक और वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण को संरक्षित करते हैं वहीं दूसरी ओर हम अपने आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित वातावरण देने का भी संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
इस अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र ललितपुर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विकास चौरसिया, अक्षय पासवान ब्राइट ब्रदर फाउण्डेशन, समस्त स्वयंसेवक तथा युवा मण्डल के पदाधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहें ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here