पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाव मुहिम चलाई!

0
42

नजीबाबाद। पेड़ लगाओ जीवन बचाओ मुहिम की शुरुआत करने वाले सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सनाउल्लाह मंसूरी की मेहनत रंग लाई! सनाउल्लाह मंसूरी के इस प्रयास की जमकर लोग कर रहे खूब सराहना। सनाउल्लाह मंसूरी का कहना है कि उन्होंने ठाना है शहर नजीबाबाद को हरा भरा करना है, इसी के लिए वह कार्य कर रहे है। नगर के मौहल्ला जाब्तागंज स्थित बारात घर पर पेड़ लगाओ जीवन बचाओ मुहिम के अंतर्गत बार संघ के पूर्व अध्यक्ष वसीम अहमद एडवोकेट द्वारा 50 पेड़ लगाए गए। वसीम एडवोकेट ने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इससे बहुत ही प्रभावित हुए है, उन्होंने कहा कि पेड़ ही जीवन है और पेड़ से ऑक्सीजन मिलती है, हमे इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ ने कहा कि पेड़ ही जीवन है, इसके लिए हमें सभी को आगे आना चाहिए, उन्होंने यह मुहिम चलाने लिए सनाउल्लाह मंसूरी की सराहना की। समाजसेवी रईस कुरैशी, अमानुल्लाह, नवेद फरीदी, जीशान नजीबाबादी आदि लोगो ने भी शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने पर जोर दिया। सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सनाउल्लाह मंसूरी ने कहा कि शहर को हरा भरा करने और यहां का वातावरण बेहतर करने के लिए उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत की थी, उन्होंने सभी से इस मुहिम में जुड़ने और पेड़ लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।  पेड़ लगाओ जीवन बचाओ मुहिम की शुरुआत करने वाले सनाउल्लाह मंसूरी ने इस मुहिम की शुरुआत कुछ दिन पहले नगर के स्टैब ग्राउंड से की थी, उन्होंने इस मुहिम से जुड़े लोगों के साथ शहर के स्टैब ग्राउंड में बड़ी संख्या में पेड़ लगाए थे, जिसकी शहर के जिम्मेदार लोगो ने खूब सराहना की थी। इस मौके पर वसीम अहमद एडवोकेट, सनाउल्ला मंसूरी, कपिल सर्राफ, जीशान, इशाक, ताहिर अंसारी, इब्राहिम एडवोकेट, जितेन्द्र एडवोकेट, मजीद मेंबर, रियासत अल्वी, साबिर अल्वी, यासीन पहलवान, कुड़वा अली, वसीम मिर्ज़ा, शाकिर अंसारी, नदीम अंसारी, मंसूरी कुरैशी, फैसल तय्यब, सुलेमान खान, जुल्फिकार अंसारी, अमानुल्ला मंसूरी, नौशाद खान, फहमीद एडवोकेट मुकीम कुरैशी, शाहिद सिद्दीक़ी, डॉक्टर दानिश मंसूरी, नदीम फ़ारूक़ी, एवं शाहिद फ़रीदी आदि लोग मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here