अवधनामा संवाददाता
सरायमीर/आजममगढ़ (Saraimir / Azamgarh) स्वच्छ भारत मिशन योजना से नगर पंचायत सरायमीर ने पिंक शौचालय का लोकापर्ण तो काफी समय पहले कर दिया जिसकी शिलापट्ट गवाही दे रहा है। मगर आज तक जनता के लिये बने शौचालय के चैनल गेट पर ताला लटका हुआ है। नगर पंचायत क्षेत्र में जगह न मिलने की दशा में पवई लाडपुर ग्राम सभा में मेन रोड पर स्थिति सरकारी पशुचिकित्सालय नन्दांव मोड़ की भूमि पर बनाया गया ताकि धन वापस न चला और सरकार की योजना को कागजी अमली जामा पहनाया गया। जो काफी समय से बनकर तैयार भी है और लोकार्पण का शिला पट्ट भी लगा दिया गया है। मगर आज तक उपयोग में नही लाया गया।
यह भी बताया गया कि यह सुलभ शौचालय केवल महिलाओं के लिए बनाया जा रहा है पास पड़ोस की रहने वाली गरीब औरतैं आज भी खुले मैंशौच जाने के लिये विवश हैं। फिर करोड़ो रूपये सरकारी धन खर्च करने का क्या औचित्य। इसी के गेट के दोनो तरफ फास्ट फूड की दूकाने लगती है अगर शौचालय शुरू हो जायेगा तो इन दुकानों हटाना पड़ेगा। शौचालय चालू न होना यह भी एक कड़ी है। जिले के आलाधिकारी इसी रोड से गुजरते हैं मगर इन अफसरान को फुरसत कहां देखने की। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आम जनता के लिए सुलभ शौचालय है। मगर इसकी जमीनी हकीकत लटके हुऐ ताले बता रहे हैं। जब इस बाबत नगर पंचायत सरायमीर के कार्यालय से फोन से सम्पर्क किया गया तो कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं। वही ईओ सरायमीर का फोन नाटरिचेबल बता रहा था।