वॉलीबाल टूर्नामेन्ट में पिंक हाउस, ब्लू हाउस रहे विजेता

0
108

 

अवधनामा संवाददाता 

 प्रयागराज। मंगलवार को इंटर हाउस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच पुरुषों के वर्ग में रेड हाउस बनाम पिंक हाउस और महिला वर्ग में येलो हाउस बनाम ब्लू हाउस के बीच वॉलीबॉल मैदान में खेला गया। पुरुष वर्ग में पिंक हाउस ने रेड हाउस के खिलाफ 25-16, 25-20 से मैच जीता। जबकि महिला वर्ग में ब्लू हाउस ने येलो हाउस के खिलाफ 24-26,25-20,27-25 से मैच जीता।

मुख्य अतिथि डॉ देवराज बडागु चीफ प्रॉक्टर थे। उन्होंने खिलाड़ियों के अच्छे खेल की प्रशंसा की और उनके सर्वश्रेष्ठ भविष्य की कामना की।  उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और जुनून की सच्ची भावना के साथ खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और सफलतापूर्वक समापन के लिए सभी को बधाई दीं
इस फाइनल मैच के अवसर पर डॉ. मनीष रॉय टिर्की,  सत्यम केसरी, मोहम्मद मजीद, डॉ. गौरव यादव,  गौरव सुमन और शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे.  टूर्नामेंट का आयोजन वॉलीबॉल खेल प्रभारी  आशीष मैसी, सहायक प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा  के द्वारा अयोजित किया गया । फाइनल मैच  के मुख्य रेफरी  मुकेश शुक्ला और सहायक रेफरी आशीष मैसी थे।

पुरुष वर्ग में विजेता टीम – पिंक हाउस रही जबकि रनर अप-रेड हाउस था। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-राहुल शर्मा (पिंक हाउस) थे। होनहार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-सुनील यादव (येलो हाउस) रहे।  सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक-बिपिन सिंह रहे जबकि सर्वश्रेष्ठ हमलावर-सिद्धार्थ सिंह (रेड हाउस) थे।
महिला वर्ग में विजेता टीम – ब्लू हाउस रही उपविजेता-  येलो हाउस थी।  टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-डॉ दीप्ति जोशी (स्टाफ) थी जबकि होनहार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-शेरोन सुभा (पिंक हाउस) रहे। सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक-शालू सिंह (येलो हाउस) थी और  बेस्ट अटैकर-सिंथिया (येलो हाउस) रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here