धूमधाम से मनाया पाईनवुड स्कूल ने वार्षिकोत्सव

0
115

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पाईनवुड स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जूडो के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी आगुन्तकों का मनमोह लिया।
पाईनवुड स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रीजनल आफिसर सीबीएसई नवीर सिंह, कमिश्नर लोकेश एम., विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती संतोष गुप्ता व प्रधानाचार्य डा.संजीव जैन ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में कक्षा 4 से 12 तक के सभी छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य डा.संजीव जैन ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात शैक्षिक व खेलकूद में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट व ट्राफी प्रदान की गई। जूडो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए खूब वाहवाही बटोरी। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव व कोरोना थीम पर आधारित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रखंला में नाटक-आजादी के 75 साल, फाईट कोरोना का प्रस्तुतिकरण किया गया। नृत्य व गीतों ने सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ.संजीव जैन ने सभी अभिभावकों व शिक्षक वर्ग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here