इंगोहटा ग्राम पंचायत मे लगा गंदगी का अम्बार

0
214

नरकीय जीवन जीने को मौताज ग्राम वासी , गंदगी के चलते बिमारी फैलने का डर

सुमेरपुर हमीरपुर। विकास खण्ड सुमेरपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत इंगोहटा मे रामलीला मैदान जो कि गांव की मुख्य बाजार यही है इसी मैदान के पास क्रय विक्रय समिति भी है और छात्र / छात्राओ के स्कूल जाने का मुख्य मार्ग भी है । ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव की उदाशीनता के चलते इस मैदान मे गंदगी का अम्बार लगा है बरसात के मौसम मे पानी निकलने की कोई व्यवस्था न होने से बरसात और गांव के नालियो का गंदा पानी मैदान मे भर जाता है जो धीरे धीरे सुख कर कीचड़ दल दल का रूप धारण कर लेता है जिससे मच्छर भी उत्पन्न हो गये है और बीमारी भी फैलने का अंदेशा बना हुआ है । कुछ दिनो पूर्व गांव के ही कुछ लोगो ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौप कर ग्राम प्रधान की शिकायत भी की थी मगर सब ठंडे बस्ते मे फेंक दी गयी है ग्रामीणो ने मांग की है कि मैदान की साफ सफाई करायी जाये पानी निकलने का उचित प्रबंध कराया जाये और बिमारी न फैले इसके लिये दवा का छिड़काव कराया जाये ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here