मौदहा हमीरपुर।इस समय बढ़ती बेरोजगारी का लाभ उठाकर कबूतरबाज बेरोजगारों का शोषण कर रातोंरात अमीर बन रहे हैं, जबकि बेरोजगार युवक इनके माध्यम से विदेशों में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।
इस समय कस्बे सहित क्षेत्र में कबूतरबाजों का इतना मजबूत नेटवर्क फैला हुआ है कि जैसे ही उनके पासपोर्ट की जांच कोतवाली में आती है इन कबूतरबाजों को उस युवक की जानकारी हो जाती है।और फिर यह कबूतरबाज अपने गुर्गों के माध्यम से बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाने का काम शुरू कर देते हैं।
इतना ही नहीं बेरोजगार युवक का पासपोर्ट आते ही कबूतरबाज विदेशों में अच्छी नौकरी का झांसा देकर इनका पासपोर्ट और लम्बी थकम जमा करा लेते हैं उसके बाद कभी मेडिकल तो कभी इण्टर व्यू के नामपर देश के कोने कोने में घुमाने के बाद कहीं जाकर विदेश तो भेज देते हैं लेकिन जब बेरोजगार युवकों को विदेशों में एग्रीमेंट के आधार पर नौकरी, वेतन और सुविधाएं नहीं मिलती हैं तो वह बेरोजगार युवक इनसे सम्पर्क करते हैं जिसके बाद फिर से घर वापसी के नाम पर लाखों रुपये लिए जाते हैं या तो वहीं पर उन्हें भाग्य के भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।इतना ही नहीं किसी तरह या विदेशी पुलिस के माध्यम से जब वह युवक भारत आकर पुलिस की मदद मांगता है तो पुलिस इन कबूतरबाजों पर कार्यवाही करने के बजाय मामले को सुलटाने पर अधिक जोर देती है।जिससे इनका धंधा चल रहा है।यदि पुलिस कबूतरबाजों की पुरानी आर्थिक स्थिति की जांच करे तो सारा मामला अपने आप सामने आ जाएगा।
Also read