अधनंगे मास्टर की तस्वीर आकांक्षी जनपद सोनभद्र में शिक्षा विभाग की हकीकत

0
83

अवधनामा संवाददाता

 

सोनभद्र/ब्यूरो कभी सूखी रोटी कभी नमक रोटी कभी विद्यालय के गेट गिरने से बच्चे की मौत तो कभी तालाब से पानी पीते बच्चों के बाद अब तस्वीर सामने आयी है अधनंगे मास्टर की। जी हां आज हम आपको दिखाने वाले हैं आकांक्षी जनपद सोनभद्र में शिक्षा विभाग की हकीकत। यह वह तस्वीरें हैं जो आपको सोचने पर मजबूर करेंगे की भारी-भरकम वेतन के बावजूद अध्यापक बच्चों के भविष्य से कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं। अब जो हम तस्वीरें आपको दिखाने वाले हैं वह तस्वीर है जनपद सोनभद्र के चोपन विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय आबाड़ी की यूं तो इस विद्यालय पर 3 अध्यापकों की तैनाती है लेकिन मौके पर केवल प्रधानाध्यापक मिले और वह भी अपनी गाड़ी अधनंगे वेशभूषा में अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि केवल शरीर पर गमछा लपेट कर यह प्रधानाध्यापक बच्चों को कौन सी शिक्षा दे रहे हैं। जब मास्टर को इस रूप में देखा तो उनकी तस्वीर लेनी चाही तो हाथों से उसे मास्टर ने सरेआम गुंडई करते हुए पत्रकार को ना सिर्फ फोटो लेने से रोका बल्कि बदतमीजी करने का अपना अधिकार जताते हुए बदतमीजी भी की और पत्रकार से वहां से चले जाने को कहा ऐसे में सवाल उठता है ऐसे बदतमीज अध्यापक अपने बच्चों को क्या शिक्षा देते होंगे। बाद में पता करने पर पता चला की यह प्रधानाध्यापक अनिल सिंह यादव हैं जो विद्यालय में यदा-कदा ही आते हैं और पूरी दबंगई से नौकरी करते हैं दबी जुबान से लोगों ने यह भी कहा किसी में हिम्मत हो तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं मैं किसी योगी और मोदी से नहीं डरता मैं “अखिलेशवादी” हूं वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि इस विद्यालय में 3 अध्यापकों की तैनाती है जिसमें से अध्यापक एक महिला एक पुरुष अध्यापक तो पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाते हैं लेकिन प्रिंसिपल साहब यदा-कदा ही विद्यालय में आते हैं बताते बताते चलें कि बीते दिनों सोनभद्र के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक फरमान जारी किया था जिसमें यह कहा गया था कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का विद्यालय में घुसकर फोटो या वीडियो ग्राफी वर्जित किया जाता है किसी भी प्रकार की कोई वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने के लिए अनुमति आवश्यक है ऐसे में सवाल ये उठता है जब विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद नंगे होकर कौन सी शिक्षा दे रहे हैं और विद्यालय के बाहर आकर सरेआम गुंडई कर रहे हैं तो बीएसए साहब अध्यापक पर क्या कार्रवाई करेंगे। एक तरफ यहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह दावा करते हैं की गुंडे यूपी से बाहर चले गए हैं और निवेशक आ रहे हैं लेकिन गुंडे तो यहां विद्यालय में नंगे होकर मास्टरी कर रहे है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here