चित्र परिचय 1 दुकान में पहुंचकर जानकारी लेती पुलिस

0
65
आभूषण की दुकान से 32 लाख की लूट, पुलिसिया गश्त की खुली पोल
सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए बदमाश, दिनदहाड़े पुलिस को दी चुनौती
कुशीनगर। बरवापट्टी थाना क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को वारदात दिया है। बताया जाता है कि दो बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और दुकानदार को बंदूक दिखाकर शोर न मचाने की धमकी दी। इसके  बाद बदमाशों ने दुकान से 32 लाख रुपए के जेवरात लूट गए। अपनी पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर साथ लेते गए। घटना को लेकर क्षेत्र मे दहशत व्याप्त है। दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिसिया गश्त पर तहर तरह के सवाल उठ रहे है।
सेवरही उपनगर के निवासी सर्राफा दुकानदार अजय वर्मा की माने तो  बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। इस डर से वह न तो शोर मचाए और न  कुछ करने की हिम्मत जुटा पाए। बदमाश आराम से सारे गहने एक बैग में भरकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पहुंची बरवापट्टी और सेवरही थाने की पुलिस पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। सर्राफा व्यवसायी द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा कि बरवापट्टी थाना क्षेत्र के धोबी घटवा में उसकी आभूषण की दुकान है, जहां दो नकाबपोश बदमाश दुकान में ग्राहक बनकर आए। दोनों दुकान से खरीदारी करने की बात करने लगे। थोड़ी देर बाद दोनों बदमाशों ने बंदूक तान दी और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने कहा कि वह जब तक कुछ समझ पाता दोनों बदमाश बैग मे आभूषण भरने लगे और देखते ही देखते दुकान में रखे 32 लाख का आभूषण लूट कर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी उखाड़कर साथ लेते गए। इस लूट की घटना से व्यवसाई दहशत में है जबकि पुलिस प्रतिदिन कस्बे में गश्त कर फोटो जरूर खिंचवा लेती है लेकिन अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here