प्रेमी संग मिलकर पति की कराई थी हत्या, चार गिरफ्तार
छह माह पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सखवनिया गांव का मामला
कुशीनगर। छह माह पूर्व कुबेरस्थान थाना के सखवनिया गांव निवासी शिवम प्रताप सिंह की हुई हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। शिवम की हत्या उसकी पत्नी अपने प्रेमी संघ मिलकर इस लिए करा दी थी वह शराब का आदि था और जायदाद बेचने लगा। इस हत्याकांड में शामिल उसकी पत्नी समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए है।
घटना का खुलासा करते हुए कुबेर स्थान थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 19 सितंबर 2024 को मृतक के मां किस्मती देवी ने तहरीर देकर अपने बेटे शिवम प्रताप सिंह पुत्र स्व सतीश सिंह की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्याकांड का खुलासा करने में जुट गई थी। इस हत्याकांड में शामिल नूर आलम पुत्र अनवर अली, नसीम आलम पुत्र नूर आलम, शाह आलम पुत्र अनवर अली निवासीगण बसहिया बनबीरपुर कोतवाली पडरौना व सीमा सिंह पुत्री सुभाष सिंह निवासी बड़गांव थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल पुराना बेल्ट, 04 मोबाइल हैंडसेट, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मृतक की मोटरसाइकिल बरामदगी की गई। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्ता सीमा सिंह की शादी शिवम प्रताप सिंह पुत्र स्व. सतीश सिंह निवासी ग्राम सखवनिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के साथ वर्ष 2019 में हुई थी। शिवम प्रताप सिंह की पत्नी अभियुक्ता सीमा सिंह का अवैध संबंध विगत कई वर्षों से प्रकाश में आए अभियुक्त नूर आलम से था। मृतक शिवम प्रताप सिंह शराब के नशे का आदी था। सीमा वर्ष 2022 में शिवम व उसके परिवार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराई एवं पडरौना में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। मृतक शिवम अपनी कीमती जायदाद को बेचने लगा था। सीमा अपने मृतक पति शिवम को पसन्द नहीं करती थी लेकिन उसे जायदाद का लालच था, सीमा दिनांक 03 जून 2024 को अपने पति शिवम को रात में करीब 11 बजे बेलवनिया (बड़गांव) नहर पर मिलने के लिए बुलाकर पूर्व की योजना एवं षड़यन्त्र के तहत अपने प्रेमी नूर आलम व उसके दोस्त नसीम के साथ हत्या करके उसके शव एवं मोटरसाइकिल को नूर आलम के भाई शाहे आलम के साथ बोलेरो से ले जाकर जंगल सिसवा रेगुलेटर के पूरब नहर में डाल दिया था।