Wednesday, May 14, 2025
spot_img
Homekhushinagarचित्र परिचय 1 हैनीमैन के चित्र के साथ चिकित्सक

चित्र परिचय 1 हैनीमैन के चित्र के साथ चिकित्सक

होमियोपैथी के संस्थापक सैमुअल हैनीमैन की मनाई गई जयंती

कुशीनगर। विश्व होम्योपैथी दिवस पर आयुष होम्योपैथिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया कुशीनगर के तरफ से हैनीमैन जयंती का आयोजन पडरौना नगर में देर शाम को किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार सिंह जिला होम्योपैथिक अधिकारी के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले डॉ हैनीमैन के प्रतिमा पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित किया गया।

डॉ अशोक कुमार सिंह जिला होम्योपैथिक अधिकारी को चिकित्सकों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ अरुण कुमार गौतम ने कहा कि डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन एक जर्मन चिकित्सक थे, जिन्हें होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का संस्थापक माना जाता है। हैनीमैन का जन्म 10 अप्रैल 1755 को जर्मनी के मिसेन शहर में हुआ था। वे एक चीनी मिट्टी के बरतन चित्रकार के पुत्र थे। आयुष होम्योपैथिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया कुशीनगर के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से डॉ अरुण कुमार गौतम को जिला अध्यक्ष, डॉ दिलीप तुलस्यान को उपाध्यक्ष, सचिव डॉ वेदप्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष राजाराम जायसवाल, सलाहकार डॉ धनंजय कुमार मिश्र को चुना गया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ मृत्युंजय ओझा ने किया। इस अवसर पर डॉ पी एन राय, डॉ विनय राय, डॉ अंगद यादव, डॉ सागर कृष्ण मौर्य, डॉ दीपक गौड़, डॉ पिंकेश राय, डॉ वैभव गौतम, डॉ विजय गुप्ता, डॉ विनोद सिंह, डॉ यशवंत भट्ट, डॉ बी के राय, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ अनिल कुशवाहा, डॉ खुरशेद आलम, डॉ विनीत श्रीवास्तव, डॉ जुल्फकार, डॉ अमानुल्लाह अंसारी, डॉ शिप्रा मिश्रा, डॉ अनुराधा कांति जायसवाल, डॉ पूजा मौर्या, डॉ मुकेश कुशवाहा, डॉ अनिल गौतम, डॉ दिनेश मोहन राय, डॉ एम बी अंसारी, सुनील मौर्य, मुकेश कुशवाहा, रितेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular