Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarचित्र परिचय 1 कार्यभार ग्रहण करते नवागत एसडीएम अनिल

चित्र परिचय 1 कार्यभार ग्रहण करते नवागत एसडीएम अनिल

कप्तानगंज के नए एसडीएम अनिल कुमार ने संभाला पदभार

पत्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे मेरी प्राथमिकता : अनिल

कप्तानगंज, कुशीनगर। प्रशासनिक बदलाव के तहत गुरुवार को नए एसडीएम अनिल कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया। इससे पहले एसडीएम परितोष मिश्रा का स्थानांतरण गैर जनपद के लिए हो चुका था, जिसके बाद जिलाधिकारी अनिल कुमार को इस पद पर नियुक्त किया। अनिल कुमार ने तहसील कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की दिशा में अपने मातहतों से अपेक्षाएं जताई।

पदभार ग्रहण करते हुए अनिल कुमार का स्वागत तहसीलदार (न्यायिक) चंदन शर्मा और नायब तहसीलदार एकता तिवारी ने किया। स्वागत के दौरान परंपरागत रूप से उन्हें पौधे भेंट किए गए। इसके बाद एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ बैठक की और क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता यह होगी कि यहां के लोगों को न्याय मिले, पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

”एसडीएम अनिल कुमार की तैनाती से पहले वे पडरौना में न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे। कप्तानगंज में उनके आने से प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। एसडीएम के साथ राजस्व टीम के प्रमुख सदस्य भी बैठक में मौजूद थे, जिनमें कानूनगो और लेखपाल जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के समस्त राजस्व टीम के सदस्य जैसे मार्कण्डेय गुप्ता, सुरेंद्र प्रजापति, आशुतोष कुमार और भरत कुमार भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular