चित्र परिचय 1 प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते प्रभारी मंत्री

0
30

सेवा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

प्रदेश का समुचित विकास के लिए योगी सरकार कटिबद्ध है : दिनेश

कुशीनगर। प्रदेश सरकार के सेवा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाएं।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि 254 करोड़ की लागत से कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण कराया गया है, जो वर्तमान में संचालित है, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 281.45 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया है, जो वर्तमान में संचालित है। कृषि एवं प्राद्योगिकी विभाग द्वारा 434.61 करोड़ की लागत से कृषि एवं प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। गृह विभाग द्वारा 228.32 करोड़ की लागत से जिला कारागार के बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।

आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड योजना के अन्तर्गत कुल 1089735 कार्ड बनाया गया। जनपद में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत 2556.37 करोड़ निवेश प्रस्ताव हेतु कुल 371 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। लोक निर्माण विभाग द्वारा 1402.28 करोड़ से 565.13 किमी प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण 539 अदद आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य में 41.53 करोड़ व्यय किया गया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 1876.92 करोड़ की धनराशि से 662253 किसानों को लाभान्वित किया गया है। जनपद में गन्ना किसानों को 7533.09 करोड़ धनराशि से गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। समाज कल्याण के अन्तर्गत 778.86 करोड़ की धनराशि वृद्धावस्था पेंशन/पारिवारिक लाभ/अनुसूचित जाति उत्पीड़न के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराई गई है। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 8309 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया है। निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत 53955 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 53686 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत क्रमशः 117136 कार्ड धारकों व 595321 कार्ड धारकों को कुल 77.55 लाख मी. टन खाद्यान्न वितरण किया गया उज्ज्वला योजनान्तर्गत 314140 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जनपद में 11.01 करोड़ से 283 इकाईयों को स्थापित करते करते हुए 2802 रोजगार सृजन किया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत रू. 113.95 करोड़ की लागत से 9496 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत 901.90 करोड़ की लागत से 38585 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समुचित विकास के लिए कटिबद्ध है। कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों में भारतवासी सुरक्षित है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर जनकल्याणकारी कार्य कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here