अवधनामा संवाददाता
आलू प्याज में छिपाकर बिहार भेजी जा रही थी अवैध शराब
तमकुहीराज, कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अनियंत्रित अवैध शराब लदी पिकप पलट गयी। जिसके कारण आलू प्याज के नीचे छुपाकर रखी गयी अवैध शराब की पेटियां सड़क के किनारे बिखर गयी। पिकप पलटते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये तथा शराब की पेटियों को लेकर भागने लगे। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ग्रामीणों को खदेड़ा और शराब को इकट्ठा कराकर थाने लेकर चली गयी। वही बिहार पुलिस भी घटना स्थल पर पहुच मौका मुआना किआ। दूसरी तरफ पुलिस अवैध शराब को पकड़ने का दावा कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ स्थित पैठानी टोला के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर आलू प्याज में छुपाकर बिहार प्रदेश जा रही अवैध शराब लदी पिकप संख्या बीआर 04 एफ 1668 अनियंत्रित होकर पलट गयी। पिकप के पलटने से अवैध शराब की पेटियां सड़क के किनारे बिखर गयी। पिकप पलटने से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुच गये और शराब की पेटियों को लेकर भागने लगे। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस द्वारा ग्रामीणों को खदेड़ा गया। पुलिस शराब की पेटियों को इकट्ठा कराकर थाने भेज दी गयी। शराब लदी पिकप पलटने की जानकारी पर बिहार पुलिस भी मौका मुआयना की। वही दूसरी तरफ पुलिस अवैध शराब पकड़ने का दावा कर रही है। अवैध शराब की पेटिंयों की संख्या कितनी थी यह अस्पस्ट नही हो पाया। अवैध शराब लदी पिकप पलटने से यह बात साफ हो गयी कि शराब तस्करी जोरो पर चल रही है।