भोपाल से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाते समय बस चंद मिनट के लिए कबरई में रुकी थी
महोबा । प्रयागराज महाकुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस रवाना होने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई। खड़ी बस में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार एक बृद्ध श्रद्धालु की मौत हो गई। जिससे श्रद्धालु के परिजनों ने भी अपनी यात्रा स्थगित कर दी। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
शिवांस ट्रेवल्स की प्रइवेट बस भोपाल से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही थी। कस्बा कबरई में सड़क किनारे बस खड़ी थी, उसी समय अचानक तेज रफ्तार पिकअप ने श्रद्धालुओं की बस में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी तेज थी कि बस में लगा लोहे का एंगल प्रभाबाई सिर पर लगा। जिससे वह खून से लतपथ होकर गिर गई। और उसकी मौत हो गई। दुर्घना के बाद पिकअप चालक पिकअप छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कबरई पुलिस मौके पर पहुंच गई। और महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाॅक्टरों ने उसका चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका प्रभाबाई सुभाष कालोनी भोपाल निवासी है, वह अपने रिस्तेदार और मोहल्ले के लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान करने जा रही थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Also read