हजपुरा, अंबेडकरनगर सम्मनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पिकअप और ऑटो वाहन की आमने-सामने हुई भिड़ंत में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जलालपुर-अकबरपुर मार्ग पर कटघर मूसा निवासी मोहम्मद ताहा 25 वर्ष प्रतिदिन सीएनजी ऑटो चलाते हैं। गुरुवार को वह पट्टी चौराहे से दो सवारियों को लेकर अकबरपुर की ओर जा रहे थे। हजपुरा बाजार पार करने के बाद निर्माणाधीन पुलिया के पास सामने से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो चालक मोहम्मद ताहा, सवारी अहमद 28 वर्ष निवासी मदनपुर थाना जलालपुर और शाहीन कौशर 45 वर्ष घायल हो गए। इनमें शाहीन कौशर की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। पिकअप चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।





