लीची लादकर जा रही पिकप अज्ञात वाहन से टकराई,चालक घायल

0
83

 

Pickup colliding with an unknown vehicle carrying the litchi, the driver injured

अवधनामा संवाददाता

रुदौली अयोध्या। (Rudauli Ayodhya) रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर  लीची लेकर जा रही पिकप अज्ञात वाहन से टकरा गई।दुर्घटना में चालक घायल हो गया।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सीएचसी रूदौली में कराया भर्ती है।
जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम दौलाशाह तकिया के निकट बिहार से लीची लादकर कानपुर जा रही पिकप ने आगे जा रहे अज्ञात वाहन में पीछे से भीषण टक्कर मार दी।जिसमें पिकप के परखचे उड़ गए और अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे पेड़ से टकराकर रुकी।पिकप पर लदी लीची राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखर गई इस घटना में चालक घायल हो गया।घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने भेलसर चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों मोहम्मद ताहिर खां व अशोक कुमार यादव के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक को पुलिस जीप से सीएचसी रूदौली में इलाज के लिए भर्ती कराया।भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया की वृहस्पतिवार की सुबह भोर में बिहार से लीची लादकर कानपुर जा रही पिकप संख्या यूपी 34 एटी 3348 ने ग्राम दौलाशाह तकिया के पास आगे जा रहे किसी अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पिकप चालक अमित घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया जिसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। खलासी सुरक्षित है जिसमें पिकप की टक्कर हुई वह अज्ञात वाहन फरार हो गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here