ट्रक को बचाने में पेड़ से टकराई पिकप , 2 घायल ।।

0
147
अवधनामा संवाददाता 
सरीला (हमीरपुर) :जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल गांव के पास सोमवार को दोपहर 1:00 बजे के लगभग पिकअप गाड़ी में सवार दो युवक सरीला कस्बा की ओर आ रहे थे । अचानक सामने से ट्रक आ जाने से पिकअप सवार युवकों ने ट्रक को बचाने से पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । ग्रामीणों की सहायता से दोनों युवकों को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला गया । जिसमें अमित कुमार शर्मा पुत्र मदन चंद उम्र 32 वर्ष , साथ में अनुज पुत्र उमाशंकर उम्र 30 वर्ष  गाड़ी में सवार थे जो उरई के रहने वाले  हैं। जिसमें अमित शर्मा को पैर में गंभीर चोट आई, 108 एंबुलेंस की सहायता से सूर्यपाल पाल द्वारा सीएचसी सरीला लाया गया । अनुज ने बताया की हम विवांर गांव में बैटरी का पानी देकर सरीला जा रहे थे। हम बैटरी के पानी की सप्लाई का कार्य निरंतर पूरे क्षेत्र में करते हैं उरई से पिकअप में माल लाकर गांव – गांव वितरण करते हैं ।  चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया । अमित की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया ।।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here