पिकअप व डीसीएम में आमने सामने टक्कर, 4 लोग घायल

0
69

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। मसौली थाना के पास पेट्रोल पंप के सामने पिकअप व डीसीएम आमने-सामने टकरा गए। इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलो के अचेत अवस्था में होने से उनके नाम पते की जानकारी नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार रामनगर से कैटरिंग का सामान लादकर बाराबंकी की ओर आ रही डीसीएम सोमवार की सुबह करीब 6 बजे मसौली थाना के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर थाने में मौजूद सिपाही व स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। मशक्कत के बाद दोनों वाहनों के केबिन में फंसे चालको व उनके दो सहयोगियों को निकाला गया। टक्कर भीषण होने की वजह से चारों घायल अचेत थे। पुलिस ने आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के अचेत अवस्था में होने के कारण उनके नाम और पता की जानकारी नहीं हो सकी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here