पीआईबी के एडीजी आरपी सरोज ने पत्रकारों के हितार्थ चल रही योजनाओं की दी जानकारी

0
69

PIB's ADG RP Saroj informed about the ongoing schemes for the benefit of journalists

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) – सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ द्वारा जिला पंचायत सभागार में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, अपर महानिदेशक, (प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो/दूरदर्शन/ रीजनल आउटरीच ब्यूरो) आरपी सरोज, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय व अम्बरीश सिंह ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने वार्तालाप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क प्रयोग की अनिवार्यता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। जिले में 10 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए। जिनमें छह ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। वहीं चार ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही शुरू किए जाएंगे। जिन पर कार्य चल रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज का भी कार्य शुरू हो चुका है। वैक्सीनेशन ही कोविड से बचाव है। उन्होंने कोविड-19 की आगामी संभावित लहर के चलते की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। जल्द ही ओयल के मोतीपुर में स्थापित 200 बेडेड एमसीएच हॉस्पिटल में आरटी पीसीआर लैब की स्थापना की जाएगी कार्यक्रम के शुरुआत में अपर महानिदेशक आरपी सरोज ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार पत्रकारों के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने के साथ ही पत्रकारों के कल्याण के लिए नित नए कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार जर्नलिस्ट वेलफेयर स्कीम के जरिए पत्रकारों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवारी जनों को 05 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया एवं संचार अधिकारी सुंदरम चौरसिया ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र भटनागर ने जिले में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के विषय में विस्तार से बताया। सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक एक कर रेखांकित किया। सरकार गरीबों के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं क्रियान्वित कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के प्रयासों से वयोश्री योजना हेतु जिले का चयन किया गया। इस योजना के जरिए 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धजनों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के अनुरूप उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। वही एडिप योजना के जरिए दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। पत्रकार एनके मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अपर महानिदेशक आरपी सरोज ने आभार ज्ञापित किया

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here