होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन के 269वे जन्मदिवस को होम्योपैथिक दिवस के रूप में चिकित्सकों ने मनाया

0
337

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवम जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर के आयुषविंग में चिकित्सा महाविधालय के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव के दिशानिर्देश पर होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन के 269वे जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डा.एस के गोयल ने डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप को प्रज्ज्वलित करके किया।वही कार्यक्रम में शामिल में हुए श्रीराम हॉस्पिटल अयोध्या के पूर्व अधीक्षक व वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अनिल,ई एन टी सर्जन डा.आदित्य नारायण, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ एस के श्रीवास्तव, यूनानी चिकित्सक डॉ तारिक खान ने भी चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया।वही इस पूरे कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ राघवेन्द्र सोनकर ने होमियोपैथिक के जनक के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए अपने संबोधन में बताया कि आज जिस तरह से दिन प्रतिदिन बीमारियों का ग्राफ बढ़ रहा है और बीमारियों के इलाज में होमियोपैथी दवाएं मरीजो के लिए संजीविनी के रूप में काम कर रही है।बड़ी बड़ी बीमारियों में होमियोपैथी बेहद कारगर साबित हो रही है ।पुरानी बीमारियों को जड़ से ठीक करने होम्योपैथिक दवाओं का योगदान अतुलनीय है।आज के इस कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ एस के गोयल,ई एन टी सर्जन डॉ आदित्य नारायण,वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अनिल कुमार,आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ एस के श्रीवास्तव, यूनानी चिकित्सक डॉ तारिक खान,फार्मोसिस्ट सूर्यभान कुमार,अखिलेश कुमार,अजीज खान,राम सागर सहित दर्जनों चिकित्सा के स्टाफ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here