पंचदेव यादव…………….
प्रधान के देवर व् बसपा नेता के उत्पीड़न से कोटेदार ने जहर खाकर दी जान
मलिहाबाद लखनऊ।मलिहाबाद की ग्राम पंचायत नवीपनाह के कोटेदार विमलेश मिश्रा ने बीती रात को जहर खाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों ने ग्राम प्रधान व प्रधान के परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।मृतक कोटेदार की पत्नी ममता मिश्रा का आरोप है कि ग्राम प्रधान छोटी के देवर अनीश रजा जो बसपा कार्यकर्ता है और प्रधान का पूरा कार्य भार संभालता है। वह अपनी दबंगई से कोटेदार को प्रताड़ित करता रहता था।जब से प्रधानी उसके पास गई तब से प्रधान के देवर अनीश रजा मेरे पति को हर महीने दो कुंतल गेहूं व् एक कुंतल चावल और पचास लीटर केरोसिन घर भेज दिया करो ऐसा कहते थे और अगर ऐसा नही करोगे तो कोटा निरस्त करवा देंगे। जिससे तंग आकर देर रात पीड़ित कोटेदार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
आपको बता दे मारने से पहले भी कोटेदार ने जिला प्रशासन व् पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी परंतु कोई कार्रवाई नही हुई जिससे तंग आकर कोटेदार विमलेश मिश्रा ने जहर खाकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली।मालिहाबाद की ग्राम पंचायत नवीपनाह के कोटेदार विमलेश मिश्रा आज बीती रात ग्राम प्रधान छोटी के देवर अनीश रजा के उत्पीड़न से जहर खाकर आत्महत्या कर ली।जिसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली।बताते चले कि एक दो दिन पहले कुछ लोग राशन न मिलने की वजह से मलिहाबाद एसडीएम से मिले थे और शिकायत दर्ज कराई थी।जबकि बताया जाता है कि मृतक कोटेदार राशन न मिलने से परेशान था और प्रधान उसपर राशन देने का दबाव बना रहा था।कहा जा रहा है कि इसी कारण कोटेदार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मलिहाबाद एसडीएम ने बताया कि कुछ दिन पहले जनरल वितरण की ग्रामीणों की तरफ से शिकायत आयी थी और सभी को वितरण हो ऐसी बात कोटेदार को बताई गई थी।परिजनों ने ग्रामीणों संग पीएम के बाद कोटेदार विमलेश मिश्र के शव को मलीहाबाद हरदोई मार्ग पर रख कर प्रदर्शन किया गया ।शव दाह संस्कार के लिये ले जाया गया वही सांसद कौशल किशोर ने दरियाई दिल दिखाया 25लाख रु मुख्यमंत्री राहत कोष से खुद और पत्नी विधायक ने प्रस्ताव किया ।
और आश्रित कोएक सप्ताह मे दुकान का आवंटन दुकान का अटॅचमेंट नही होगा प्रधान सहित पति देवर तीन के नाम मुकदमा दर्ज किया गया स्व विमलेश के परिवार को तत्काल5000₹संगठन ने पाँच हजार सांसद जी तुरंत पाँच हजार विधायक जी ने अंतिम संस्कार के लिये दिये
Also read