इटावा। इटावा महोत्सव के कार्यक्रमों के दौरान कवरेज के लिये प्रसिद्ध फोटोग्राफर आसू को नुमायश कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी अध्यक्ष अवनीश कुमार राय एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा तथा प्रदर्शनी के जनरल सेक्रेट्री विक्रम राघव द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने आसू यादव द्वारा लगाई गई टीम द्वारा की गई फोटोग्राफी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये कहा कि 115 साल पुरानी प्रदर्शनी में यह अनूठा अनुभव रहा है और आसू ने बेहतरीन फोटोग्राफी की एक मिसाल पेश की है।सम्मान मिलने पर आसू को लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की और बधाई दी।
Also read