कानपुर: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल व नकदी बरामद

0
131

रेउना थाने की पुलिस ने रेउना मार्ग सरैया मोड़ के पास से शनिवार को दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम उनके कब्जे से एक जोड़ी कुंडल पीली धातु, एक मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोड़ी तोड़िया सफेद धातु और तमंचा, कारतूस एवं एक मोटर साइकिल तथा 45 सौ रुपये नकद बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार शातिर लुटेरों में एक फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी उमर उर्फ साजिद पुत्र अलारखू है। उसके खिलाफ इससे पूर्व आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपित कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र के निदिया खेड़ा गांव निवासी अरबाज पुत्र निशार के खिलाफ इससे पूर्व सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने बताया कि तीन अक्टूबर को जमील के घर से हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के दिन दोनों अपराधी जमील के घर पर पहले गए थे तो जमील नहीं मिला। इसके बाद रात में पुन: उसके घर पहुंचे और उसकी पत्नी की मौजूदगी में लूटपाट करके फरार हो गए। आज जो भी जेवरात बरामद हुए हैं उसी के घर से लूटे किए गए थे। पूछताछ में दोनों ने यह भी बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देकर अपना गुजारा करते हैं। पुलिस टीम दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here