चित्र परिचय 1 विरोध प्रदर्शन करते कटाई भरपुरा के ग्रामीण

0
24

राशन की दुकान को लेकर ग्रामीणों प्रदर्शन, विवाह भवन में वितरण की मांग

खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड की सबसे बड़ी ग्राम सभा कटाई भरपुरा में सरकारी राशन की दुकान दूर होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान के लिए लगातार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने पर गुरुवार को सैकड़ों कार्डधारियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के 22 टोले चार से छह किलोमीटर के दायरे में फैले हैं, जबकि तीनों सरकारी राशन दुकानें आदर्श चौक टोला में स्थित हैं। इससे खैरा टोला, उचका टोला, हनुमानगंज, गुरजहवा टोला एक व दो, सरया और मछरिहवा टोला के लोगों को राशन लेने के लिए ऑटो या साइकिल से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। ग्राम प्रधान नदेश्वर चौरसिया व अन्य ग्रामीणों ने तहसील दिवस के दौरान एसडीएम खड्डा मोहम्मद जफर को पत्र सौंपकर मांग की कि जब तक गांव में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक गुरजहवा टोला एक स्थित विवाह भवन में राशन वितरण की व्यवस्था कराई जाए। इस संबंध में एसडीएम मोहम्मद जफर ने बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर को सात दिन के अंदर समस्या के निस्तारण का निर्देश दिया गया है। साथ ही, स्पष्टीकरण के लिए दोबारा सप्लाई इंस्पेक्टर से रिपोर्ट तलब की जाएगी।ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द उचित निर्णय लेकर उनकी परेशानी को खत्म करेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here