फार्मासिस्टों ने समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन

0
22
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सीएम को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उ.प्र. के प्रान्तीय आव्हान पर जनपद शाखा द्वारा जिलाध्यक्ष पवन कुमार रिछारिया एवं जिलामंत्री जी.एल. गौतम के नेतृत्व में समस्त फार्मासिस्टों द्वारा उनकी मांगों के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हेमन्त तिवारी एवं संयोजन जी.एल. गौतम, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष हरिहर नारायण तिवारी एवं मंत्री कमलेश कुमार, राजकीय शिक्षक संघ के मुकेश कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के जे. के. वैद्य सहित जनपद के अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों के माध्यम से संघ के पदाधिकारियों ने फार्मासिस्टों की मांगों के समर्थन में अपना नैतिक समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री से 24 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण किये जाने का आह्वान करते हुये अन्यथा की स्थिति में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आगामी कार्यक्रमों में प्रदेश के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी भी आन्दोलन करने के लिए बाध्यता जतायी। इस दौरान फार्मासिस्ट यशपाल सिंह, महेश चन्द्र साहू, विजय कुमार वर्मा, उमाकांत कुशवाहा, मोहन कुमार, राजेश श्रीवास्तव, कमलदीप सिंह, विनोद विश्वकर्मा, अरुण कुमार, अरूण प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार (कोषाध्यक्ष नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ) द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here