पेट्रोल डीजल की चिंता ख़त्म: भारत में आई इतनी कम क़ीमत पर इलेक्ट्रिक कार, सस्ती होने के बावजूद फीचर्स की भरमार

0
52

नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) के लगातार बढ़ते चलन में एक और नाम शामिल हो गया है। स्ट्रोम मोटर्स ने (Storm Motors) अपनी सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) कही जानें वाली Storm R3   के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। कंपनी ने 2018 में स्ट्रोम आर 3 (R3) (Storm R3) एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को पेश किया था। जिसे इच्छुक खरीदार 10,000 रुपये की टोकन राशि (Token Money) पर प्री-बुक (Pre-Book) कर सकते हैं। हालांकि बुक करने से पहले हम आपको  इस लेख में बताने जा रहे हैं इस कार से जुड़ी कुछ खास जानकारी, दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर 3 (Storm R3 Electric Car) तीन पहियों वाली कार है। इसमें प्रवेश के लिए दो दरवाजें दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को मुंबई (Mumbai), दिल्ली (Delhi) और बैंगलोर (Bengaluru) जैसे शहरों के लिए डिज़ाइन (Design) किया गया है। कार का फ्रंट डिजाइन (Front Design) काफी नुकीला है। जिसमें एक सफेद छत और एक सनरूफ (Sunroof) के साथ सामने बम्पर, एलईडी लाइट्स (LED Lights), रियर स्पॉइलर मिलता है। इस छोटी इलेक्ट्रिक कार (Small Electric Car) की लंबाई 2,907 मिमी, चौड़ाई में 1,405 मिमी और ऊंचाई में 1,572 मिमी है, वहीं इसमें 185 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearenss) है। इस ईवी का कुल वजन 550 किलोग्राम है।

फीचर्स (Feautures) की भरमार: स्ट्रोम आर 3 इलेक्ट्रिक कार (Storm R3 Electric Car) में टू सिटिंग कॉन्फरिग्रेशन मिलता है। जिसमें दो कप्तान सीटें या 3 लोगों के लिए एक सिंगल बेंच सीट दी (Single Bench Seat) जाएगी। इस कॉम्पैक्ट ईवी (Compact EV) में बतौर फीचर्स 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, 4.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल (Climate Control), रिमोट कीलेस एंट्री आदि को भी कंपनी ने शामिल किया है। वहींI OT-Enabled कंटिन्यूअस मॉनिटरिंग सिस्टम और 4 जी कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल, जेस्चर कंट्रोल, 20 जीबी ऑनबोर्ड म्यूजिक (Onboard Music) स्टोरेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन (Touch Screen) इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

केवल 3 घंटे में होगी चार्ज: कंपनी ने इस कार में 20bhp की पावर और 90Nm का टार्क पैदा करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor) और लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है। जिसके साथ इसमें 3 ड्राइविंग मोड (Driving Mode) इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं। यह छोटी इलेक्ट्रिक कार 80kmph तक की टॉप स्पीड (Top Speed) देने में सक्षम है। वहीं इसे एक बार चार्ज करने पर 200 किमी (km) तक चलाया जा सकता है। जिसे पूरी तरह चार्ज (Charge) होने में 3 घंटे का समय लगता है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here