एबीएसए कुड़वार समेत प्रधानाध्यापक के खिलाफ गम्भीर धाराओं में याचिका दाखिल–

0
185

कुड़वार,सुलतानपुर । जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र के नेवरा निवासी नितीश तिवारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कुड़वार श्याम बिहारी व प्राधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पूरे रामभद्र के खिलाफ आरोप लगाते हुए गम्भीर धाराओं में अपने अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में याचिका दाखिल की है । अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय की मानें तो नितीश ने खबर वायरल की थी कि प्राथमिक विद्यालय में दिनांक 17 जनवरी 2023 को श्राद्ध कार्यक्रम सम्पादित हुआ था । जिसको लेकर आरोप है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कुड़वार द्वारा कहा गया कि नितीश तिवारी द्वारा उक्त कार्यक्रम की शिकायत की गयी है व शोसल मीडिया पर खबरें प्रसारित की गयी हैं । जिससे नितीश पर क्षेत्रीय होने के नाते दबाव बनाया जाने लगा और जिसके चलते उक्त लोगों द्वारा षडयन्त्र रचते हुए वादी मुकदमा नितीश के मान सम्मान के विरुद्ध यह कार्य उक्त लोगों द्वारा कारित किया गया।जिससे नितीश के मान-सम्मान व प्रतिष्ठा समाज में धूमिल हुई है । जिसपर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय सीजेएम कोर्ट ने थानाध्यक्ष कुड़वार से आख्या तलब करते हुए एक मार्च को सुनवाई हेतु तिथि नीयत की है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here