विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत साप्ताहिक रोस्टर में कार्मिकों की होगी उपस्थिति

0
125

Personnel will be present in the university's 50 percent weekly roster

 

अवधनामा संवाददाता

कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय के शेष कार्मिक वर्क फ्राम होम करेंगे

अयोध्या। (Ayodhya) डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के   दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में परिसर में 50 प्रतिशत साप्ताहिक रोस्टर के अनुरूप कार्मिकों की उपस्थिति होगी। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के आदेश पर पत्र जारी कर दिया गया है। अब विश्वविद्यालय में मात्र प्रशासनिक विभागों में रोस्टर के अनुक्रम में कार्यालय दिवसों में खुले रहेंगे। इस दौरान समूह ’क’ तथा ’ख’ वर्ग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में समूह ’ग’ तथा ’घ’ वर्ग के कर्मचारी रोस्टर के अनुक्रम में नियत दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। रोस्टर में अंकित कार्मिकों के अतिरिक्त शेष कार्मिक वर्क फ्रॉम होम विगत वर्ष की भांति कार्य करते रहेंगे। विश्वविद्यालय में कार्य की आवश्यकता पड़ने पर संबंधित कार्मिकों को किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय अवधि में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ बुलाया जा सकता है। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए शैक्षिक कार्य 16 अप्रैल से 02 मई, 2021 तक भौतिक रूप से बन्द कर दिया गया है। इस अवधि में विश्वविद्यालय के शिक्षक आंनलाइन कक्षाएं संचालित करते रहेंगे। परिसर में छात्रों एवं बाहरी आंगन्तुकों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया है। कोई भी शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। विशेष परिस्थिति में पूर्व अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही बाहर जा सकेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here