साधारण मिट्टी निकासी के लिए अनुज्ञा पत्र जारी जन समस्याओं का लगा अंबार

0
143

अवधनामा संवाददाता(श्रवण चौहान)

आने जाने वाले राहगीरों को हो रही समस्या खनन ठेकेदारों पर नहीं जा रहा अधिकारियों को ध्यान
एनजीटी , खनन गाइड लाइनों का नहीं किया जा रहा पालन, संज्ञान कब ?
बाराबंकी । जनपद के मंझार में साधारण मिट्टी निकासी हेतु  अनुज्ञा पत्र जारी करते हुए धनी बस्ती में खनन कराया जा रहा है। इस खनन से क्षेत्र की आबादी भी प्रभावित हो रही है। दरअसल इस खनन से आने जाने वाले लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । कहने को तो खनन करने का परमिशन बाराबंकी जिला अधिकारी और खनन विभाग ने दिया है लेकिन मानक पूरे न होने के चलते परेशानियों का सामना क्षेत्र की जनता को करना पड़ रहा है। इस खनन से आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है । क्योंकि एक दिन में सैकड़ों की संख्या में डंपर बाराबंकी जनपद समेत बाराबंकी के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहे हैं जो सड़क दुर्घटनाओं को दावत भी दे रहे हैं। अभी हाल ही में खनन कर रहे डंपर ने एक चाय वाले को रौंदते हुए मौत के घाट उतार दिया और कई लोगों को जख्मी भी कर दिया था लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया. इस खनन से क्षेत्र का वातावरण पर्यावरण भी दूषित हो रहा है । अगर देखा जाए तो पूरे सड़क पर खनन का बालू ही उड़ता हुआ नजर आ रहा है।जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल  आने जाने वाले बच्चों को भी समस्याएं हो रही हैं. इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। कहने को तो खनन कर रहे ठेकेदारों के द्वारा सड़कों पर टैंकर के माध्यम से पानी डाला जा रहा है लेकिन सिर्फ नाम मात्र का ऐसे में यह बड़ी बात है कि इस पर अधिकारी कर्मचारी कब संज्ञान लेते हैं और कब रोक लगाते हैं। क्योंकि पर्यावरण को भी दूषित करने का काम किया जा रहा है और आम जनमानस को भी समस्याएं हो रही हैं।
खनन कर रहे डंपर चालक रहते है नशे में 
नशे में धुत खनन कर रहे  डंपर चालक जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है। इसका उदाहरण भी देखा गया है अब तक भान मऊ में एक को मौत के घाट और कई को जख्मी कर चुके। इस खनन के पूरे खेल में पुलिस से लेकर राजस्व विभाग खनन विभाग इसके अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मिले हुए इसीलिए इस जनसमस्याओं पर ध्यान नहीं जा रहा है। इस पर अधिकारी कर्मचारी क्या  संज्ञान लेते हैं नजर बनी हुई है जल्द ही आगे प्रकाशित किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here