जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों को बांटे उपकरण

0
229

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में विकासखंड लखीमपुर में दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने किया। ब्लाक लखीमपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा जी ,सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने दिव्यांगजनों को 90 ट्राई साइकिल, 5 कान की मशीन, 6 व्हील चेयर, 35 जोड़ा बैसाखी 5 स्मार्ट केन का वितरण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज के अभिन्न अंग हैं। हमें उनके साथ बराबरी का व्यवहार करना चाहिए। प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के साथ शिक्षा, पेंशन, आवास तथा स्वावलंबन के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कहा है कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति नहीं बल्कि प्रोत्साहन एवं सहयोग की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त बनाकर समाज व विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रशासन व विभागीय अधिकारी उन्हें जीवनोपयोगी आवश्यक उपकरण, संसाधन तथा प्रमाणपत्रों की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करा रही है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से दिव्यांगों के सशक्तिकरण, कल्याणर्थ योजनाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here