वनों एवं प्राकृतिक संसाधानों के संरक्षण के लिए जन आन्दोलन आवश्यकः कुलपति

0
178

अवधनामा संवाददाता

बांदा। बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा के अंतर्गत सचालित वानिकी महाविद्यालय एंव राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 मार्च 2023 को विश्व वानिकी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, माननीय कुलपति, डॉ. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। माननीय कुलपति ने अवगत करावाया कि हर साल 21 मार्च को पूरे विश्व में विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष विश्व वानिकी दिवस की थीम “वन और स्वास्थ्य” निर्धारित की गयी है। हम सभी को वनों एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए जिसमें सबके व्यक्तिगत प्रयास और दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता है जिससे एक सुन्दर वातावरण की स्थापना की सके। वनों एवं प्राकृतिक संसाधानों के संरक्षण के लिए जन आन्दोलन की आवश्यकता है, उन्होंने विश्वविद्यालय एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की । वन्य जीवों के साथ-साथ मनुष्य को भोजन, पानी और आश्रय प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। भारतवर्ष में वैज्ञानिक वानिकी की नीव डॉ0 डी0 ब्राडिस द्वारा सन् 1864 में रखी गयी। इस अवसर पर वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 संजीव कुमार द्वारा आह्वान किया गया कि प्रत्येक प्राणी को जीवन में दस वृक्ष जरूर लगाने चाहिए क्योंकि जीवित प्राणी के लिए ऑक्सीजन पेड़ों से ही प्राप्त होती है तथा विभिन्न पर्यावरणीय लाभ प्रदान करते है, जिसमें जल चक्र के संतुलन को बनाये रखने, जलवायु, विनियमित में योगदान और जैव विविधता के संरक्षण में उनकी प्राथमिक भूमिका शामिल है। इस अवसर पर विभिन्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर, पेटिंग, श्लोगन राइटिंग, और ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मा0 कुलपति महोदय द्वारा पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डॉ. राजीव उमराव सह-प्राध्यापक/विभागाध्यक्ष, वानिकी महाविद्यालय बांदा, ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. जी.एस. पंवार, अधिष्ठाता कृषि, डॉ. एस.वी. द्विवेदी, अधिष्ठाता, उद्यान, डॉ. संजीव कुमार, अधिष्ठाता, वानिकी, कार्यक्रम में वानिकी महाविद्यालय के शिक्षक डा0 योगेश यादवराव समुठाणे द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुत की गयी डा0 डॉ0 वन्दना कुमारी सह-अधिष्ठाता सामुदायिक महाविद्यालय, डॉ मुकुल कुमार अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन, डॉ0 अजय कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा. भानू प्रकाश मिश्रा, निदेशक ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल, और महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक कर्मचारी तथा सभी बैच के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here