कुट्टू का आटा खाने से लोगो की तबियत बिगड़ी

0
59

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर।थाना क्षेत्र के भगवानपुर रोड स्थित गांव हरियाबांस में कुट्टू का आटा खाने से आधा दर्जन से अधिक लोगो की तबियत बिगड़ गई, जिन्हे हरौडा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से एक मरीज की हालत बिगडते देख उसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया, वहीं खाद्य विभाग इस पूरे मामले से बेखबर बना रहा।
मिली जानकारी के अनुसार देर शाम चिलकाना क्षेत्र के गांव हरियाबांस में जब ग्रामीणो ने व्रत खोलने के लिये कुट्टू से बनी रोटियां खाई, तो रात्रि में उनके हाथ पांव कांपने लगे और घबराहट के बाद उन्हे उल्टियां लग गई, उसके बाद परिवार के ही लोगो ने मरीजो को आनन-फानन मंे हरौड़ा स्थित सीएचसी में भर्ती करायाऔर बताया कि आटा तासीन की दुकान से खरीदा था। सीएचसी के डॉक्टर एम कुमार से इस बारे में बात की गई तो उन्होने बताया कि जैसा की मरीज बता रहें है कि उन्होने कुट्टू का आटा खाया है, तो ऐसा लग रहा है कि कुट्टू का आटा बहुत पुराना था या उसमे कुछ मिलावट की गयी। जिसकी वजह से मरीजो में नसों की दिक्कत और मरीजो का ब्लड प्रेशर गिर रहा है। उन्होंने बताया कि राजबीर कि तबियत में सुधार नहीं लग रहा है, जिस कारण इन्हे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जायेगाऔर जो बच्चें, महिलाये आदि भर्ती है उनमे सुधार देखने को मिल रहा है।बाकी आटे में क्या था ये सेम्पिलिंग करने के बाद जांच में ही पता चल सकता है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दुकानदार तासीन को थाने भी ले आयी थी। थाना अध्यक्ष सूबे सिंह यादव भी बीमारो को देखने हरौडा पहुंचे। मरीजो के परिजनो ने किसी भी कार्यवाही से मना कर दिया। जानकारी लेने के लिये खाद्य विभाग अधिकारी को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होने फोन उठाना उचित नहीं समझा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here